Dhirendra Shastri Padyatra : बाबा बागेश्वर की यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला होने की जानकारी सामने आई है। खबर है कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के छठवें दिन किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल फेंक कर मारने का प्रयास किया है।
बाबा पर मोबाइल से हमला
बताया जा रहा है कि जैसे ही किसी ने धीरेंद्र शास्त्री को मोबाइल फेंकर माना तो बाबा बागेश्वर ने मोबाइल उठाकर कहा की जिस व्यक्ति ने मोबाइल फेंककर मुझे मारा है, वो मोबाइल मुझे मिल गया है। इतना कहने के बाद उन्होंने कहा की भक्तों आगे चलते रहों, यात्रा नहीं रुकनी चाहिए।हालांकि बाद में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया पर कहा है कि हम पर किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। किसी भक्त द्वारा फूल फेंकने के साथ मोबाइल चला गया जो उनके चेहरे पर लगा। भक्त को उनका मोबाइल दे दिया गया है।
बता दें की इससे पहले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था कि उनकी सुरक्षा भले ही कम कर दी जाए, लेकिन साथ चलने वालों का बाल भी बांका नहीं होना चाहिए। बाबा बागेश्वर ने कहा था कि उन्हें खतरे का अहसास तब हुआ जब उनके पास प्रदेश सरकार और पुलिस का फोन आया। उन्होंने कहा है कि यूपी के संभल में जो घटना हुई है, जिन लोगों के हाथों में पत्थर थे उन्हें जेलर के हाथों में दे देना चाहिए। आतंकी का कोई नाम नहीं होता है। आतंक का मतलब आतंक, कोई जाति नहीं कोई धर्म नहीं, सबक जरूरी है।
यात्रा में बढ़ रही भीड़
यह भी बता दें कि बाबा बगेश्वर की पदयात्रा में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। पदयात्रा अब यूपी में प्रवेश कर चुकी है। बाबा की यात्रा में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आकर लोग शामिल हो रहे है। फिल्म एक्टर संजय दत्त भी बाबा की पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे। वही पहलवान द ग्रेट खली भी बाबा की यात्रा में शामिल हुए।