रिपोर्टर - नौशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवकों को जयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के 8 किलो गांजा और एक बाइक जप्त किया गया। दोनो आरोपी सरगुजा लखनपुर निवासी है। ऐसे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर जयनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई है।