Avatar 2: हॉलीवुड एक्टर की शानदार मूवी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब ओटीटी प्लेटफार्म पर आने की पूरी तैयारी में हैं. पिछले ही साल में दिसंबर में रिलीज़ इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा दिया था. यह फिल्म ओटीटी से भी इसी तरह की उम्मीद रख रहे है. आइए जानते है यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां आने वाली है.
हमेशा कोई भी फिल्म रिलीज़ होती है तो उसके 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर आ जाती हैं लेकिन यह फिल्म की ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज होने के लिए 6 हफ्ता के ताल रही है. इस फिल्म को गर्मी की छुट्टियों से ही ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए प्लानिंग चल रही थी. बता दे की इस फिल्म को बच्चे ने काफी पसंद किया है. इस गर्मी की छुट्टियों में ओटीटी प्लेहटफॉर्म दर्शकों को पेंडोरा की यात्रा पर ले जाना चाहता था.
यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहा आ रहा है: 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'
यह फिल्म ओटीटी पर अगले महीने 7 जून को रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म को सभी दर्शको 'डिज्नीि प्ल्स हॉटस्टा र' पर देख सकेंगे. हॉटस्टा्र पर HD क्वानलिटी में फिल्म देखने के लिए 899 रुपए खर्च करने होंगे. वही 4k में फिल्म देखने के लिए हरेक महिना 299 यानि 1499 रुपय साल का खर्च करना होगा.
Read More:MUTUAL FUND: अब अभिभावक भी अपने नाबालिक के नाम पर म्यूचुअल फंड पर कर पाएंगे निवेश पढ़िए पूरी जानकारी