Atiq-Asraf was buried : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद दोनों को कल रात 8.30 बजे कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों का आधार कार्ड देखकर अंतिम यात्रा ने प्रवेश दिया गया है। लगभग 100 की संख्या में लोगों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था।
READ MORE : सूर्यवंशम फिल्म की अबिनेत्री सौंदर्या की आज 19वीं बरसी, प्लेन क्रैश होने से हुई थी मौत
माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिक बेटे जो बाल सरक्षण गृह में बंद है उन्होंने भी अतीक अहमद और असरफ के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था अशरफ को मिट्टी देने उसकी पत्नी जैनब और बेटी आईं। परिवार के लोगों को ही अंतिम यात्रा में शामिल होने की इजाजत थी। इससे पहले पोस्टमॉर्टम हाउस से दोनों के शव को लेने बहनोई, ससुर और दो रिश्तेदार पहुंचे थे। दोनों के पीएम रिपोर्ट की भी मिल चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अतीक को 9 और अशरफ को 5 गोलियां लगी थीं। गोलियां सिर-सीने और पेट में मारी गईं।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/