रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजात सत्र चल रहा है, जिसका आज तेरहवां दिन रहा, सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने सदन में धान उत्पादन और खरीदी में अंतर का मुद्दा उठाया, और मंत्री रामविचार नेताम के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कहा आर्थिक सर्वेक्षण में दिए गए आंकड़े और खरीदी के आंकड़ों में बड़ा अंतर है.
सर्वेक्षण और खरीदी के आंकड़ों में बड़ा अंतर:
आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2023 - 24 में 100 लाख टन उत्पादन होना बताया गया, जबकि समर्थन मूल्य में धान की खरीदी 144 लाख मीट्रिक टन की गई. 44 फीसदी धान कहा से आया? इसी तरह में चालू वर्ष में 110 लाख टन उत्पादन बताया गया, जबकि इस वर्ष खरीदी 149 मीट्रिक टन की गई.
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा यह गंभीर विषय :
यह परीक्षण का विषय है, इस पर जांच होनी चाहिए. आदिवासी क्षेत्रों में कम धान उत्पन्न होता है, वहां से ज्यादा खरीदी हुई. जहां पैदावार ज्यादा होता है वहां खरीदी कम हुई है, इससे पता चलता है आजू बाजू के प्रदेश से धान खपाया गया? बीते दोनों साल 44 और 36 फीसदी का अंतर है, मंत्री रामविचार नेताम ने कहा यह गंभीर विषय है. इसका परीक्षण कराया जाएगा.