महू : मध्यप्रदेश के महू से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस विभाग में पदस्थ ए एस आई अजीत मालवीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ASI के शव को सुबह जब पत्नी ने फंदे से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची ने शव को हिरासत लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि ASI धार जिले के सरदारपुर की रिंगनोद चौकी पर पदस्थ थे। पुलिसकर्मी ने सुसाइड क्यों किया अभी तक इसका खुलासा नहीं पाया है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला
मिली जानकारी के अनुसार ए एस आई ने रात 2 बजे तक बीते दिन परिजनों से बात की। इसके बाद सुबह जब पत्नी पति को जगाने पहुंची तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस कर्मी ने आत्महत्या क्यों की अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। जांच के दौरान पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। थाना किशनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। ASI अजीत मालवीय ने इस वारदात को अंजाम महू के शांति नगर स्थित घर में दिया। ए एस आई की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।