भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भोपाल के भदाभदा स्थित बटालियन के रहने वाले एएसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव गैरेज में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। जब लोगों ने उन्हें मृत देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुसाइड नोट में बताई आत्महत्या की वजह
बता दें कि ASI अनिल नागेराव स्टेट गैरेज में पदस्थ थे। जिन्होंने कर्ज से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। इस बात का खुलासा पुलिस ने मौके पर मिले सुसाइड नोट से किया। 55 वर्षीय अनिल नागेराव लंबे समय से कर्ज के कारण मानसिक तनाव में थे। जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
दो बाइक की आमने सामने हुई भिंड़त
इसके साथ ही देवास में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने के चलते पति पत्नी की मौत हो गई। वही अन्य बाइक सवार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पातल में जारी है। यह हादसा शनिवार शाम एबी रोड़ स्थित ओवर ब्रिज पर हुआ। एक्सीडेंट की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की शिनाख्त जारी
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति किसी काम जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत होने के चलते बाइक सवार पति पत्नी ब्रिज से नीचे गिर गए। जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। देवास पुलिस मामले की जांच कर रही है।