ash mine accident : छत्तीसगढ़ के रायपुर में सांकरा स्थित राख खदान में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है। घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने के लिए राख लाने गए लोगों के साथ हुआ हादसा।
READ MORE : आज सुबह 11 बजे लोकसभा में देश का 75वां बजट पढ़ेंगीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
हादसे में मारे गए तीन लोगों के परिजनों और बस्ती के लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त सांकरा बाजार बस्ती का रहने वाला 22 साल का पुनीत मनहरे अपनी मां मोहर बाई, पड़ोस में रहने वाली पांचो बाई और अपनी परिचित 15 साल की ललिता के साथ राख लेने गया था। इस राख से कोयले की तरह दिखने वाले छोटे गोले ये परिवार बनाते थे। इसी से चूल्हा जलाते थे, घरों में खाना पकता था। इसे आस-पास के लोगों को बेचा भी करते थे। ये राख अच्छी तरह जलती है, मगर पुनीत को पता नहीं था कि ये राख उनकी जिंदगियों को ही खाक में मिला देगी।
READ MORE : मध्यप्रदेश के हजारों अवैध कॉलोनियों को मिलेगा बिल्डिंग परमिसन, बिजली और नल कनेक्शन के लिए हो जायेंगे पात्र
स्थानीय लोगों ने बताया कि राख निकालते-निकालते जमीन का ऊपरी हिस्सा किसी छज्जे की तरह बन चुका था, इसके नीचे करीब 7 फीट गहरी जगह में जाकर ये राख निकाल रहे थे, तभी ऊपर का हिस्सा गिर पड़ा। तीनों नीचे दब गए।
Latest News Videos देखें: