लोकेशन - कवर्धा
रिपोर्टर - संजय यादव
कबीरधाम जिले में धान खरीदी के शुरूआती दिनों में ही किसानों को बारदाना समेत कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आज भारतीय किसान संघ के सैंकड़ों किसानों ने जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा से मिलकर अपनी बातें रखीं और जल्द समाधान के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
किसानों की मांगे समय पर पूरी नहीं होगी तो आंदोलन की चेतावनी भी दी है।किसानों ने बताया कि जिले में साठ लाख टन बारदाना मौजूद होने के बाद भी किसानों से बारदाना लिया जा रहा है जिसका किसान संघ विरोध कर रहा है। उनकी मांग है कि किसानों के हित में जो बारदाना रखा हुआ है उसका उपयोग किया जाए और राईस मिलर्स से भी बारदाना लिया जाए।
डोमन चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ