Arrest of BJP leader : उत्तरप्रदेश के सीतापुर में एक व्यक्ति ने खुद को भाजपा नेता बताकर दबंगई किया है जिसके नाम से एक युवक को अपनी जान गंवाई है। पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है और कारवाई शुरू कर दी है। 1 अप्रैल की घटना जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कथित बीजेपी नेता उमेश मिश्रा नाम के व्यक्ति ने अपनी गाडी हटाने के नाम पर विवाद शुरू कर दिया और कहने लगा तुम मुझे जानते नहीं हम कौन है, तुम्हारा इस शहर में तुम्हारा जीना मुश्किल कर देंगे।
READ MORE : अपराधिक किस्म से रील बनाकर युवा कर रहे सोशल मीडिया पर अपलोड, थाने लेकर आई पुलिस ने उतारा नशा
ऐसे दुनियाभर की बाते करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इन सभी विवाद के कारन सुरेश चन्द्र राठोर की जान चले गई है। जो की दीवानी कोर्ट में पेशे से वकील थे। और जिसके साथ बीजेपी नेता ने गाली- गलौच की वह मृतक का साला है जिसका नाम किशन राठोर है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में दिख रहा है की बीजेपी नेता उमेश किशन नाम के व्यक्ति से गाडी हटाने की मामूली से बात पर विवाद कर रहा है और उसे धमकी दे रहा है की मै तुम्हारा जीना मुश्किल कर दूंगा।
READ MORE : गोमती रिवरफ्रंट पर खेलते समय नदी में गिरा बच्चा, NDRF की टीम लगातार चला रही सर्च अभियान
आस –पास मौजूद महिलाएं कथित बीजेपी नेता को रोके का प्रयास करती है तो वह और आवाज से चिल्लाने लगता है । किशन जैसे ही अपने पक्ष में बात रखने की कोशिश करता था तो बीजेपी नेता ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी है। जिसकी शिकायत किशन ने पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बीती रात छापेमारी किया और आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया है और कारवाई शुरू कर दी है।
Watch Latest News Videos: