World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत बार भारत कर रहा है जिसका मैच जिम्बाब्वे में होने वाले है. जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. जिनमें 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी हैं और 2 टीमें क्वालीफाई करनी बाकी हैं. ये टीमें जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफायर मुकाबले के जरीए क्वालीफाई करेंगी. इन 10 टीमों में नेपाल की टीम भी शामिल है. जो भारत के खिलाफ खेलते नजर आ सकती है. नेपाल ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है जिसमें अर्जुन का भी नाम शामिल है.
नेपाल ने अपने स्क्वाड की घोषणा की:
पड़ोसी देश नेपाल ने अपने स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है और इस स्क्वाड में अर्जुन सउद का नाम भी शामिल है. अर्जुन सउद एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके बल्लेबाज़ी की कई दिग्गज भी उनकी तारीफ कर चुके हैं और वो नेपाल के धोनी भी जाने जाते हैं , क्योंकि उनके विकेटकीपर में एमएस धोनी की झलक दिखती है.
देखिये नेपाल के द्वारा जारी किए गए 16 सदस्यीय टीम:
रोहित पौडेल (कप्तान), अर्जुन सउद, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ल, सोमपाल कामी, भीम शर्की, आसिफ शेख, आरिफ शेख, किशोर महतो, ज्ञानेंद्र मल्ल, संदीप लामिछाने, करण केसी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित रंबीशी, गुलशन झा, प्रतीश जीसी.
read more: BALASORE TRAIN ACCIDENT के बाद प्रभावित पटरियों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही फिर से हुई शुरू, 'जिस तेजी से आपने काम किया है, सबको बधाई...',: रेल मंत्री