रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल के अंतिम महीने में 3 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच देखने का अवसर मिलेगा। ये मैच रोमांच से भरपूर होगा, जहां पर एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चौके छक्के लगाते नजर आएंगे। आपको बता दें रायपुर में पहला वनडे मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी 2022 को खेला गया था, जिसके बाद अब ये दूसरा मौका होगा, जहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा।