विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां घर में घूसकर अज्ञात ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का पति जब घर लौटा तो उसे पत्नी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई मिली। जिसके बाद घबराए पति ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर तुरंत पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की।
मृतक भाजपा नेता रामविलास ठाकुर की पत्नी
जानकारी के अनुसार मृतक रानी ठाकुर पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रामविलास ठाकुर की पत्नी है। जिसकी आज अज्ञात ने घर में घूसकर हत्या कर दी। हत्या क्यों की गई अभी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस को मौके पर खून से सनी एक कुल्हाड़ी मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की तालाश में जुटी पुलिस
इस संबंध में मृतक रानी ठाकुर के पति रामविलास ठाकुर का कहना है कि मैं खेत पर गया था, जब मैं खेत से घर आया तो मैंने अपनी पत्नी को आवाज़ लगाई परंतु जब पत्नी ने आवाज नहीं सुनी तो मैं घर के अंदर आया और मैंने देखा कि मेरी पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। साथ ही पास में उसके खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।