जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई, कर्मचारी 33 केवी लाइन में आए फॉल्ट को सुधारने का काम कर रहा था। इस दौरान 11 केबी लाइन से करंट लगने से ठेका कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। जिसका शव बिजली के पोल पर जब लोगों ने लटका देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, बिजली कर्मचारी की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
करंट लगने से ठेका कर्मचारी की दर्दनाक मौत
यह पूरा घटना जबलपुर के थाना कुंड़म के ग्राम तिलसानी की है। पुलिस ने मृतक की पहचान कौशल किशोर मार्को के रूप में की है। जिसके शाव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। इधर, कौशल किशोर मार्को की मौत को लेकर बिजली संघ के लोगो ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है।
चैनपुर थाने के नानकोड़ी गांव की घटना
इसके साथ ही खरगोन में 56 वर्षीय महिला की अज्ञात ने घर में घुसकर हत्या कर दी। आकांशा जताई जा रही है कि चोरी के शक में अज्ञात युवक महिला के घर में घुसा और सो रही महिला के कंबल से मुंह को दबाकर हत्या कर दी। सुबह जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तब जाकर पडोसी घर में दाखिल हुए, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले में आगे की जांच जारी
यह पूरी घटना चैनपुर थाने के नानकोड़ी गांव की है। बताया जा रहा है की 56 वर्षीय महिला हिरामन बाई सेंगर अकेले घर में रहती थी। बच्चे इंदौर में रहकर पढ़ाई और जॉब करते थे। घटना स्थल पर सामान बिखरा और अलमारी खुली हुई थी। जिसको देखकर आकांशा जताई जा रही है कि कोई चोरी के लिए घर में घुसा और इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी देते हुए एएसपी मनोहरसिंह बारिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।