Amit Shah s counterattack : देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी और उनकी माँ सोनिया गाँधी पर तंज कसा है उन्होंने कहा है की प्रधानमंत्री को गाली देने वालो का हश्र बुरा हुआ।
READ MORE ; कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लड़कियों के कपड़ों को लेकर दिया बयान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो
और राहुल गांधी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। और इसली उनकी संसदी भी ख़त्म हो गयी है। और वे इस कारन केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे है राहुल गांधी की सांसदी की नियमों के तहत समाप्त हुई है। और इन्ही नियमों के चलते संसद के और 17 लोगो की सदस्यता भंग हुई है। गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा है की सोनिया और राहुल ने जब भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली दी है तब –तब जनता ने गालियों के कीचड़ में कमल के फुल को और मजबूत करके खिलाया है।
READ MORE ; पूर्व मंत्री केदार कश्यप के गौ-मांस खाने वाले बयान पर आबकारी मंत्री ने किया पलटवार, कहा समाज को भडकाने का काम न करें
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा है की जो लोग कहते है की लोकतंत्र खतरे में है तो लोकतंत्र नहीं उनका परिवार खतरे में होता है। विपक्ष के नेता संसद नहीं चले देते, संसद का समय बर्बाद करने के लिए जनता माफ़ नहीं करेगी।
watch latest news video: