नई दिल्ली। बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज सोमवार, को पद से इस्तीफा दे दिया है. हिंसक माहौल के चलते शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक वह विशेष हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गईं.
खबरों के मुताबिक उनकी बहन रेहाना भी साथ हैं. वे बंगाल के रास्ते दिल्ली पहुंच रही हैं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शेख हसीना शाम को दिल्ली से लंदन रवाना हो सकती हैं, उसके बाद वे फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैं, हालांकि अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है.