रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते पति पति की मौत हो गई, तो वही हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा गैरतगंज से देवनगर के बीच सागर भोपाल मार्ग में देर रात हुआ। फ़िलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। तो वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस में सवार होकर पत्नी मरीज पति को लेकर जिला अस्पताल जा रही थी। इस दौरान तेज रफ़्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से गाड़ी 12 फिट गहरी खाई में जा गिरी और हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। तो वही गाड़ी में सवार के ड्राइवर हेल्पर और सहायक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
इधर, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मरीज पति को लेकर पत्नी जिला अस्पताल जा रही थी। इस दौरान तेज रफ़्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रीतम सिंह और गेंदा रानी के रूप में की है।