रायपुर। दिल्ली से रायपुर जा रही एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों को विमान के अंदर करीब दो घंटे तक फंसे रहना पड़ा। इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के कई जनप्रतिनिधि भी सवार थे, जिनमें जांजगीर-चांपा सांसद डॉ. कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी शामिल थे।
तकनीकी समस्या के कारण हुई देरी
यह फ्लाइट 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी, लेकिन टेकऑफ से पहले तकनीकी समस्या आई, जिससे विमान उड़ान नहीं भर सका। यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर नहीं उतारा जा सका, जिससे उन्हें विमान के अंदर ही इंतजार करना पड़ा। बाद में सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजने की तैयारी की गई।
फ्लाइट में फंसे रहे यात्री
विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि वे एक मीटिंग के लिए दिल्ली आए थे और रायपुर लौट रहे थे। जब फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई, तब वे और अन्य यात्री 12:30 बजे से लेकर 2:20 बजे तक विमान के अंदर फंसे रहे। फ्लाइट में कोंडागांव विधायक लता उसेंडी और जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े भी मौजूद थीं।