MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में रविवार को मौसम मिला-जुला रहा। प्रदेशभर में दिन का तापमान लगातार तीसरे दिन 40 डिग्री तक रहा। कहीं लू नहीं चली। अब सोमवार के बाद से गर्मी में बढ़त शुरू हो जाएगी। दो से तीन दिन बाद फिर से तेज गर्मी का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। रविवार शाम तक एक दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे तो कुछ में धूप का असर बढ़ने से पारे में कुछ बढ़ोतरी रही। भोपाल में पारा दशमलव 9 डिग्री बढ़कर 38.7 डिग्री रहा, जो सामान्य के करीब है। रात में भी यहां 1.4 डिग्री की कमी के साथ पारा 22.8 डिग्री रहा। यह नॉर्मल से एक डिग्री ज्यादा है।
आज यहां आंधी-बारिश-ओले
मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को सिंगरौली, सतना, उमरिया, कटनी, मैहर जिलों में आंधी, बारिश के साथ ओले गिरेंगे। बुरहानपुर, बड़वानी, ग्वालियर, दतिया, भिंड जिलों में भी आंधी, बारिश के साथ कुछ जगह ओले का अनुमान है। वहीं, नर्मदापुरम, बैतलू, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल में आंधी बारिश का दौर चलेगा। भोपाल में मौसम ऐसा ही रहेगा।
इन जगहों पर गिरे ओले
बड़वानी, खरगोन बुरहानपुर के अलावा डिंडोरी, अनुपपुर, दमोह, जबलपुर, आगर, राजगढ़, खरगोन, खंडवा, ओंकारेश्वर, विदिशा और सागर में आंधी बारिश के साथ कुछ जगहों पर मटर से बड़े आकार के ओले गिरे। वहीं, गुना, अशोकनगर, रायसेन, पन्ना में बूंदाबांदी रही। नरसिंहपुर, उज्जैन, शाजापुर हल्की आंधी के साथ बादल छाए रहे। शाम के समय हरदा, कटनी, उमरिया, शहडोल, मंडला, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले में आंधी के साथ कुछ जगह बारिश हुई।