महासमुंद। Ajay Chandrakar : पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकार आज महासमुंद में नामांकन रैली में शामिल हुए। रैली के बाद उन्होंने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। उनके बयान से लगता है कि कांग्रेस में अब पागलों की संख्या बढ़ गई है कांग्रेस को चुनाव छोड़कर ऐसे नेताओं का चिन्हित कर इलाज कराना ज्यादा आवश्यक है।
लोकतंत्र में ऐसे बयान को कटाई स्वीकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग एक ही परिवार की बड़ाई में लगे हुए हैं । हमेशा भक्ति में लीन रहते हैं ।