भोपाल : मध्य प्रदेश के रीवा को हाल ही में नए एयरपोर्ट की सौगात मिली है। यह एयरपोर्ट 6100 करोड़ की लागत से बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। जिसमे जल्द ही विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर एयरलाइन की तरफ से शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं राजधानी भोपाल से खजुराहो के लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू होने जा रही है। जिसका किराया महज 999 रुपए होगा।
दो घंटे पांच मिनट का होगा सफर
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से रीवा और खजुराहो के लिए 15 नवंबर से विमान सेवा शुरू होने जा रही है। जो की सिर्फ सप्ताह में चार दिन संचालित होगी। जारी शेड्यूल के अनुसार भोपाल से सुबह 8 बजे रीवा के लिए फ्लाइट रवाना होगी। जो 10.05 बजे रीवा पहुंच जाएगी. वहीं रीवा से सुबह 10.35 बजे फ्लाइट रवाना होगी और 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगी. फ्लाइट खजुराहो से 11.05 बजे सुबह उड़ान भरेगी और 12 बजे रीवा पहुंचेगी. फिर रीवा से 12.30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2.35 बजे भोपाल लैंड करेगी. शुक्रवार को फ्लाइट का टाइम अलग रहेगा. फ्लाइट भोपाल से तय समय के मुताबिक 8 बजे उड़ान भरेगी. 10 बजकर 5 मिनट पर रीवा पहुंच जाएगी. लेकिन खजुराहो 10.30 बजे की बजाय 10. 30 बजे रवाना होगी।
मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को विमान भरेगी उड़ान
बता दें कि रीवा से भोपाल का किराया महज 999 रुपये तय किया गया है। तो वही भोपाल से रीवा आने का किराया 1999 रुपए होगा। दरअसल, एमपी को 6वें एयरपोर्ट की सौगात मिलने पर सीएम मोहन ये यह एलान किया था कि एक माह तक रीवा से भोपाल का किराया सिर्फ 999 रुपये होगा। जिससे हर वर्ग के लोग हवाई यात्रा का लाभ उठा सके। इसके बाद कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। इतना ही इन्ही भविष्य में रीवा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने पर भी विचार चल रहा है। जिस पर निर्णय केंद्र सरकार द्वारा जल्द लिया जाएगा।