इंदौर : अगर आप भी घूमने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है। एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से गोवा की डायरेक्ट उड़ान 15 अप्रैल से शुरू करने जा रही है। जिसका संचालन हफ्ते में कितने दिन होगा अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस उड़ान के शुरू होने से इंदौर से गोवा की दो फ्लाइट्स हो जाएगी। वहीं, अब इस नई फ्लाइट के चलने से इंदौर एयरपोर्ट पर चलने वाली फ्लाइट्स की संख्या 90 से ज्यादा हो गई है।
शेड्यूल जारी
बता दें कि मौजूदा फ्लाइट का समय इंदौर से प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे है, जबकि नई फ्लाइट के शेड्यूल के तहत गोवा से इंदौर की उड़ान सुबह 10.05 बजे होगा और 11.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। तो वही इंदौर से गोवा की फ्लाइट दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.45 बजे गोवा पहुंचेगी।
इंदौर से गोवा के बीच में एक डेली उड़ान
कोविड के पहले एयर एशिया भी इंदौर से गोवा के लिए फ्लाइट का संचालन करती थी, लेकिन बाद में यह उड़ान बंद हो गई और एयर एशिया ने इंदौर से संचालन ही बंद कर दिया। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा के लिए जो उड़ान शुरू करेगी, उसका संचालन नार्थ गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा। अभी इंडिगो इंदौर से गोवा के बीच में एक डेली उड़ान का संचालन करती है। यह उड़ान साउथ गोवा के डेंबोलिंब एयरपोर्ट के लिए संचालित होती है।