AIIMS inaugurated in Assam : असम के बिहू फेस्टिवल के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुवाहाटी पहुंचे है जहाँ उन्होंने राज्य को पहला AIIMS हॉस्पिटल का सौगात दिया है। और इसके साथ ही प्रदेश में 3 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया हैं। प्रधानमंत्री ने असम में करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।
READ MORE : नार्थ कोरिया ने किया सोलिड फ्यूल वाली इंटर कोंटिनेंटल मिसाइल का परीक्षण, किमजोंग रहे परिवार के साथ मौजूद
साल 2017 में स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने इस AIIMS की आधारशिला रखी थी। 6 वर्ष बाद यह अस्पताल 1 हजार 120 करोड़ की लागत से यह बनकर तैयार हो चूका है। यह राज्य का पहला AIIMS अस्पताल होगा इसके अलावा मोदी जी ने नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया है। पीएम ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहू पर लोगों के बीच होना मेरे लिए खुशी की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का बिहू का त्योहार खास होने वाला है क्योंकि 14 अप्रैल को असम में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/watch?v=Tgl7pofsris&t=22s