Asirgarh Fort : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर इंदौर इच्छापुर हाइवे पर खंडवा रोड़ पर ऐतिहासिक असीरगढ़ किले के लिए मशहूर असीर गांव आजकल खजाने के लिए खेतों में हो रही खुदाई के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
सिक्के मिलने का दावा
चार महीने पहले यहां खेतों में सोने के सिक्के होने की अफवाह फैलने पर लोगों ने यहां खेत की खुदाई की थी। अब पिछले तीन दिन से फिर यहां खुदाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ आधी रात को मोबाइल टॉर्च के उजाले में खेतों को खोद रही है। दावा है कि यहां सोने के सिक्के मिल रहे हैं। वहीं वीडियो सामने आने पर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां लोग तो नहीं मिले लेकिन हर तरफ खोदे गए गड्ढे नजर आए।
फिल्म से उड़ी अफवाह
दरसअल, फिल्म छावा के बाद संभवता यह अफवाह उड़ी। फिल्म में दिखाया है कि औरंगजेब ने किले में अपनी टकसाल बनाई थी। इसका खजाना खेतों में दबा है। फिल्म देखने के बाद लोग असीरगढ़ के किले के आसपास खजाने की तलाश में पहुंचे और खुदाई कर दी। बताया जा रहा है कि लोग गैंती फावड़ा लेकर जगह जगह सिक्कों की तलाश में खुदाई कर रहे है।