Pax Elections : मध्य प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने इन चुनावों को 5 मई से सितंबर तक कराने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पिछला चुनाव 2013 में हुआ था, और तब से अब तक पैक्स के चुनाव नहीं हो सके थे।
चुनाव की तैयारी के तहत मतदाता सूची तैयार करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसका अंतिम प्रकाशन 14 मई को होगा। उल्लेखनीय है कि मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम एक वर्ष पूर्व जारी किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था।
प्रदेश की 4,531 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे। ये चुनाव किसानों द्वारा संपन्न किए जाएंगे और चार चरणों में आयोजित होंगे। इस प्रक्रिया के तहत समितियों और बैंकों में संचालक मंडल का गठन किया जाएगा। वर्ष 2023 में, विधानसभा चुनाव से पहले जबलपुर में चुनाव को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने दिसंबर 2023 तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव प्रक्रिया में विलंब हो गया।
वर्ष 2013 में हुए थे चुनाव
वर्ष 2013 में हुए चुनाव के बाद संचालक मंडल ने पांच वर्षों तक कार्य किया। इसके बाद, वर्ष 2018 में चुनाव होने थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव आ गए, जिससे चुनाव प्रक्रिया फिर टल गई। इसके बाद, कांग्रेस सरकार चुनाव की तैयारियों में जुटी, लेकिन सरकार के बदलने से प्रक्रिया प्रभावित हुई। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण चुनाव नहीं हो सके और फिर निकाय चुनाव शुरू हो गए। वर्ष 2023 में चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसके बाद कोर्ट ने दिसंबर 2023 तक चुनाव कराने के निर्देश दिए। हालांकि, विभिन्न कारणों से चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए गए।