नई दिल्ली : Manmohan Singh dies : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात्रि निधन हो गया, वह 92 वर्ष के थे। एम्स दिल्ली ने पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री श्री सिंह के निधन की घोषणा की। इस दुखद घटना के बाद राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गाँधी, एलोपी राहुल गाँधी से लेकर तमाम राजनितिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। पुरे विधि विद्धान से कल 28 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा इस दौरान देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
वहीँ इस बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहां कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की स्मृति में स्मारक बनाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गाँधी, एलोपी राहुल गाँधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री की याद में स्मृति स्मारक बनाने के लिए पत्र लिखा है, अब देखना यह होगा की इस मामले में मोदी सरकार क्या फैसला लेती है।