रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। मिशन अस्पताल ढहाए जाने पर रोक की मांग को लेकर लगाई गई याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। बुधवार को 100 साल पुरानी बिल्डिंग तोड़ने का काम शुरू हुआ था। इसे रोकने के लिए हाईकोर्ट में पहले से ही याचिका लगाई गई थी लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण इस पर बिल्डिंग तोड़ने की कार्रवाई हो रही थी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ वूमेन एंड बोर्ड ऑफ मिशन के अलावा एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिकाकर्ता ने कहा, अपील सुने बिना बिल्डिंग तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाये। मामले में कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर याचिकाकर्ता की अपील सुनी जाए। याचिकाकर्ता की सचिव राजस्व विभाग के पास अपील पेंडिंग है।