भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आयी है। कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया (Congress leader Ajay Choradia) को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाना भारी पड़ गया। पार्टी ने उन्हें 48 घंटे में स्पष्टीकरण नोटिस दिया था। जबाव नहीं मिलने पर अजय चौरड़िया को पार्टी से 6 साल के लिए बहार का रास्ता दिखा दिया।
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश कांग्रेस में सीएसी उथल-पुथल तेज हो गयी है। इंदौर के कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया को उनके बयां के चलते पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया गया है। अजय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी( Jitu Patwari) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके चलते उन्हें पार्टी की और से 48 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण का नोटिस दिया गया था। समय रहते कारन न बताने पर पार्टी ने उन्हें अगले 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
लगाए थे गंभीर आरोप
कांग्रेस के उद्योग और व्यापर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि, 'पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जनता और कार्यकर्ता को हतोत्साहित कर रहे है। उन्होंने अब तक कांग्रेस की कार्यकारिणी नहीं बनाई है और वे कार्यकर्ताओं से बदसलूकी करते है। इसके आलावा अजय जय चौरड़िया ने बैतूल जिले को लेकर कहा कि 5 पूर्व विधायकों ने मिलकर पीसीसी चीफ से कहा था कि जिसे आप टिकट दे रहे हैं वह 5 लाख वोटों से हारेगा। इसके बावजूद जीतू पटवारी ने उन्हें टिकट दिया और नतीजा सबके सामने है।
कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम से आज भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी फोन के माध्यम से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, मेरा दावा है कि अक्षय कांति बम के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की जानकारी जीतू पटवारी को थी।