Accused Arrested : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक गर्भवती महिला की पिटाई और नवजात की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बच्चों से हुए विवाद के दौरान पड़ोसियों ने गर्भवती महिला के पेट पर लात-घूंसों से हमला कर दिया था, जिससे उसके नवजात की मौत हो गई थी।
READ MORE : अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में सम्पन्न हुई G20 के सदस्यों की गोपनीय बैठक, चीन की नहीं थी मीटिंग में साझेदारी
ग्राम संबलपुरी निवासी रामेश्वरी चतुर्वेदी (26) पति रविशंकर गर्भवती थी। 28 अप्रैल 2022 को उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह देर शाम अपने घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाले नोहर प्रसाद, साहेबदास डहरिया व इनके दो बहनों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके बच्चे के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान महिला ने बच्चे की पिटाई करने से मना किया, तो उन्होंने मिलकर गर्भवती महिला पर हाथ-मुक्के व लात-घूंसो से हमला कर दिया था।
READ MORE : बिलकिस बानो केस में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, बानो ने नवम्बर में दाखिल कराई थी याचिका
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 34, 506 के तहत केस दर्ज किया था। महिला ने बाद में पुलिस को पुलिस को बताया कि मारपीट की इस घटना के बाद उसके नवजात बच्चे की पेट में मौत हो गई, जिसके कारण उसे गर्भपात कराना पड़ा। महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस केस में आरोपियों के खिलाफ धारा 316 जोड़कर कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपी महिला सुनीता और नोहर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी फरार थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, तभी पता चला कि साहेबदास उर्फ राजा डहरिया और नोहर प्रसाद डहरिया रायपुर में है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Watch Latest News Videos: