रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। प्रदेश के आधार आपरेटर अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं जहां उन्होंने सरकार की नई नियमावली को इसका कारण बताया है वही इन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 2000 आधार आपरेटर है जो चिप्स एजेंसी के माध्यम से सात सालों से कार्य करते आ रहे हैं। जो समय समय पर UIDAI के गाइडलाइंस का पालन करते आ रहे हैं।
1600 च्वाइस सेंटर बंद होने के कगार पर
वर्तमान में UIDAI के द्वारा नया गाइडलाइंस जारी किया गया है जिसके अनुसार इन हाउस के माध्यम से च्वाइस सेंटरों को शासकीय परिसर में संचालित किया जाना है जिससे आधार आपरेटर को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा वही एजेंसी के पास वर्तमान में 400 आधार किट ही उपलब्ध है जिससे 1600 च्वाइस सेंटरों की बंद होने की स्थिति है।
कार्ड बनवाने वालों को होगी समस्या
ऐसे में अब आपरेटरो को बेरोजगार होने का डर सता रहा है। इनके हड़ताल में जाने से आधार बनवाने वालो को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन कब तक इनकी मांगो पर विचार करती है और कब तक इनकी मांगें पूरी होती है वही जनता को होने वाली परेशानियों से कब राहत मिलती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
आधार आपरेटर