रिपोर्टर - संजय यादव
कवर्धा। सहसपुर-लोहारा थाना क्षेत्र के बम्हनटोला और सिल्हाटी के पास बड़ा हादसा हो गया। छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोग भीषण हादसे का शिकार हो गए। सवारी से भरी मेटाडोर और माजदा वाहन में जबर्दश्त टक्कर हो गई जिससे 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए जिनमे से 4 लोगों को कवर्धा जिला हॉस्पिटल रेफर में इलाज के लिए ले जाया गया है। अन्य 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उक्त घटना दैहानडीह से विचारपुर छट्टी के कार्यक्रम में जा रहे थे इसमें अधिकतर पटेल समाज के लोग शामिल हैं।