Raipur : रायपुर में चल रहे प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है, जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा दृष्टि को मद्दे नजर बाउंसर भी तैनात किया है. जिसके लिए पुलिस भी दिन रात तैनात है, इसी दौरान पुलिस को शिकायत मिली कि एक युवक बाउंसर जो व्यवस्था बनाने के नाम पर लोगों के साथ बदसलूकी कर माहौल बिगड़ रहे थे.
READ MORE: BIG NEWS: राष्ट्रपति DRAUPADI MURMU के खिलाफ टिप्पणी करने पर आक्रोश में आए आदिवासी समाज, रोकी मंत्री की गाड़ी, BJP CONGRESS भी कर रहे विरोध
एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस का कहना है. कि युवक बाउंसर है जो व्यवस्था बनाने की जगह लोगों को परेशान कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को समझने की कोशिश भी की पर युवक DSP के साथ धक्का-मुक्की करने लगा तभी पुलिसकर्मियों ने उस युवक पर हाथ उठाया, लेकिन पुलिस ने युवक पर कोई कार्रवाई न करते हुए उसे समझा कर छोड़ दिया है.