रायपुर: प्रदेश के राजधानी रायपुर में आज से जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. यह कार्यक्रम दो दिनों तक राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली है. इस कार्यक्रम क आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर अवसर पर रख गया है. जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस दौरान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को जमुई (बिहार) से जनजातीय गौरव दिवस का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. इस बीच पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 14 व 15 नवंबर को साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तर पर आयोजन होगा.
आदिवासियों की हितों का संरक्षण:
इस कड़ी में राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में कई अन्य राज्यों के 400 से अधिक आदिवासी कलाकार जुटेंगे. आदिवासी कला की छटा बिखरेगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. साथ ही आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की योगदान और बलिदानों को सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम का थीम ”सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला संस्कृति एवं धरोहर, शिक्षा और कौशल विकास स्वास्थ्य एवं जीवन शैली“ है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासियों की हितों का संरक्षण और संवर्धन करना है.