MP ATS Officer Suspended : मध्यप्रदेश ATS के 9 पुलिसकर्मियों को टेरर फडिंग के आरोपी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस पर हत्या का आरोप लगा है। आरोपी की हरियाणा के गुरुग्राम में तफ़्तीश के दौरान मौत हो गई थी। मामले में इंस्पेक्टर से लेकर SI, हवलदार औऱ सिपाही को सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड हुए ATS पुलिसकर्मियों की IG लाइन ऑर्डर जांच करेंगे।
दरसअल, एमपी एटीएस की हिरासत में एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल में मौत हो गई थी। युवक को टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया था। युवक की मौत को लेकर युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वही ATS का कहना है कि युवक भागने की कोशिश में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई।
बिहार का रहने वाले है मृतक
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की मौत गुरुग्राम के सोहना इलाके में स्थित एक होटल में हुई है। मृतक युवक की उम्र 23 साल है और वो बिहार का रहने वाला है। एटीएस ने युवक को टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया था। ATS का कहना है कि युवक होटल की छत से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक हिमांशु के चाचा ने एटीएस पर उनके भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में युवक के चाचा चंदन कुमान ने सोहना पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।