84th Foundation Day : छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज आज CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस कर्यक्रम का आयोजन कर रही है जिसमे। देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मिलित हुए है,
READ MORE : मोदी सरनेम पर दिए बयान के बाद संसद से खत्म हुई राहुल गांधी की सदस्यता
अमित शाह CRPF की फोटो गैलरी का अवलोकन करके जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की शुरुवात हो चुकी है। थोड़े देर बाद में सैकड़ों जवान परेड करेंगे। डॉग शो भी किया जाएगा। बाइक से स्टंट और नाट्य रूपांतरण करके फोर्स के कामों को दिखाया जाएगा।
READ MORE : प्रेम संबंध के चलते अपने बच्चों की हत्यारन बनी एक माँ, गला घोंटकर की हत्या और बना डाली झूठी कहानी
पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। करीब ढाई घंटे यानी 10:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।कार्यक्रम में CRPF के DG समेत कई अफसर भी मौजूद हैं। अमित शाह फोटो गैलेरी का अवलोकनकरेंगे जिसमे CRPF के कामों को दर्शाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल एयरफोर्स के स्पेशल विमान से जगदलपुर पहुंचे थे।
Watch Latest News Videos: