Raipur: राज्य के सबसे पुराने पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में MBBS में प्रवेश की संख्या में 50 सीटों की वृद्धि कर दी गई है जिससे 2023-24 से चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश संख्या 150 से बढ़ाकर 200 हो गयी है।
200 के अलावा कमजोर वर्ग के लिए 30 सीट अतिरिक्त:
इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमीशन से परमिशन (LOP) भी दिया जा चुका है। एन.एम.सी. ने सीटों में वृद्धि के लिये रायपुर महाविधालय को MBBS के 200 सीटों के निर्धारित मापदंडों पर खरा पाने की स्थिति में अनुमति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि इन 200 सीटों के अलावा 30 सीट्स कमजोर वर्ग के (E.W.S.) विद्यार्थियों के लिये अतिरिक्त होंगी, जिसे बढाकर 50 करने के लिए भी पत्र प्रेषित किया गया है।
read more: छत्तीसगढ़ में बंद हुई वंदे भारत एक्सप्रेस!, इस ट्रेन से रिप्लेस करने की तैयारी, यह है वजह…