रायपुर। प्रयागराज में महाकुंभ का मेला 13 साल बाद आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी राज्यों से लोग बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।वहीं महाकुंभ जाने के लिए छत्तीसगढ़ से सरकार ने 5 से भी अधिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा पहले ही कर दी है। दरअसल इन दिनों नियमित ट्रेनों के पैक होने की वजह से स्पेशल ट्रेनों में अब बुकिंग की संख्या बढ़ा गई है। बतादें कि महाकुंभ को जाने को लेकर रोज रायपुर मंडल से 60 से अधिक टिकट बुक हो रही है।
तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित :
जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेनों 8 फरवरी को रायपुर से होकर गुजरेगी। जिसमें से थर्ड ऐसी में अभी 22 सीट वेटिंग पर और स्लीपर सीट में 63 आरएसी हो चुके हैं। लेकिन दोनों ट्रेन में वेटिंग 100 के पार है। स्पेशल ट्रेन का रूट बड़े स्टेशनों से है, लेकिन यह ट्रेन यूपी के छोटे स्टेशनों से होकर गुजरती है। इस वजह से वेटिंग अधिक है। भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं।
ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था:
इन सुविधाओं में 24 घंटे ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे।