रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम में चार माह के जुड़वा भाई बहन की मौत का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बच्चों की मौत पानी की टंकी में डूबने से होनी बताई जा रही । जिनकी शव को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के दफन कर दिया। इस दिल दहलानी वाली घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर पिता को हिरासत में लिया और शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
शहर के मदीना कॉलोनी क्षेत्र की घटना
यह घटना शहर के मदीना कॉलोनी क्षेत्र की है। जहां व्यास कालोनी नंबर चार में आमिर कुरैशी के जुड़वा बच्चों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए आमिर कुरैशी ने बताया कि कल दोपहर करीब दो बजे मेरी पत्नी ने फ़ोन कर बच्चों की मौत की जानकारी दी। उसने कहा कि वो बच्चों को लेकर छत में पानी की टंकी के पास कड़ी थी। इस दौरान बच्चे उसके हाथ से पिसलकर पानी में जा गिरे। जिन्हे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। फ़िलहाल पुलिस हत्या या हादसा, दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम का इंतजार
घटना की जानकारी देते हुए मकान मालिक इरशाद कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके दो मंजिला मकान की ऊपरी छत पर आमिर कुरैशी किराये से रहते हैं। दोपहर करीब दो बजे मेरी पत्नी ने बताया कि ऊपरी मंजिल से पम्मी के चिल्लाने की आवाज आई कि मेरे बच्चे हसन व फातिमा (चार-चार माह के) पानी की टंकी में गिर गए हैं। जब मौके पर पहुंचे तो मां बेहोश पड़ी थी और बच्चों के शव पानी में तैर रहे थे। रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने जुड़वा बच्चों की मौत का मामला संदिग्ध लगने पर पिता को हिरासत में ले लिया है। मामले की हर पहलू से जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।