भिंड : मध्यप्रदेश में रफ़्तार का कहर बरकरार है। भीषण सड़क हादसा आए दिन लोगों की मौत की वजह बन रहा है। इसी कड़ी में सड़क दुर्घटना का ताजा मामला भिंड और सीहोर से सामने आया है। जहां अलग अलग जगहे हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वही 20 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गए। जहां पर कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
NH 46 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर
पहली घटना सीहोर की है। जहां देर रात ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सीहोर के एक गांव से सभी लोग सत्संग सुनकर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वही 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वही कुछ का उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। सभी लोग श्यामपुर तहसील के ग्राम गोपालपूरा के रहने वाले बताए जा रहेहै।
पार्टी कर लौट रहे लोगों की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
दूसरी घटना भिंड की है। जहां भारौली रोड बाईपास के पास तेज रफ़्तार आई-टेन कार अनियंत्रित हकार खंभे से जा टकराई। जिसकी वजह से हादसे में कार सवार दो लोगो की मौत हो गई। वही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी लोग पार्टी कर लौट रहे थे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो कर टकरा गई। इधर, हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।