रीवा : मध्यप्रदेश के कटनी और रीवा में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कटनी में एक युवक की मौत हो गई, तो वही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। तो वही रीवा में आमिलकी गांव में बलेनो कार पुल से टकरा गया। जिसकी वजह से गाड़ी में सवार 5 में से तीन की मौके पर मौत हो गई। वही दो गंभीर रूप से घायल है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की जांच शुरू की।
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
पहली घटना रीवा की है। जहां गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आमिलकी गांव में देर रात बलेनो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। जिसकी वजह से कार में सवार 5 में से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 गंभीरों को तुरंत इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उनकी हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पांचो युवक रीवा के रहने वाले वाले थे। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।
मंगलवार देर रात हुआ हादसा
तो वही कटनी में तेज रफ्तार कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से कार में सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार देर रात का है। जहां भाई की हालत गंभीर होने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। वही घायल युवती का इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल में घायल युवती और मृतक युवक शहर के प्रतिष्ठित जयसवाल परिवार के है।
दरवाजा काटकर घायल और मृतक को निकाला बाहर
इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान अंकुर जायसवाल के रूप में की है। जो की रीवा के ही रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, तो वही स्थानीय रहवासियों और पुलिस कर्मियों ने घायल और मृतक को गाड़ी का दरवाजा कटर कर बाहर निकाला। वही हादसे के बाद से आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस ने मौके पर मौजूद ट्रक को जब्त कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
आरोपियों ने प्लान कर वारदात को दिया अंजाम
इसके साथ ही रीवा में अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल सवार में सवार होकर कही जा रहा था। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग आए और युवक पर चाकू से किया हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस का अनुमान है की आरोपियों ने प्लान कर इस वारदात को अंजाम दिया।
आपसी विवाद के चलते हत्या करने की आकांशा
फ़िलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरी मामला बिछिया थाना क्षेत्र के लखैया गांव का है। पुलिस ने बताया कि मृतक रीवा चिराहुला मंदिर के पास पान की गोमती चलाता था। आपसी विवाद के चलते हत्या करने की आकांशा जताई जा रही। मामले में आगे की जांच जारी है।