आगर मालवा: मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे एक्सीडेंट के चलते लोगों को बेवजह अपनी जान गावनि पड़ रही है। इसी कड़ी में भीषण सड़क दुर्घटना की ताजा खबर आगर मालवा और सिंगरौली से सामने आई है। जहां अलग अलग जगहे हुए एक्सीडेंट में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही 4 से जल्द लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र की घटना
पहली घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र की है। जहां तेज रफ़्तार बस व बाइक में सीधी टक्कर हो गई। जिसके चलते इस हादसे में बाइक सवार जीजा- साले की मौत हो गई। जिनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा। वही हादसे से आक्रोशित परिजनों और नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर जिम्मेदारों पर सख्त सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि हादसे के बाद बस चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया था। लेकिन बरगवां पुलिस ने बस सहित चालक को बीच रास्ते मे ही गिरफ्तार कर लिया।
घटना आगर मालवा जिले की
दूसरी घटना आगर मालवा जिले की है। जहां आज तेज रफ़्तार कार और पिकअप वाहन में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से कार सवार 2 लोगो की मौत हो गई वही 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, हादसे की सूचना मिलने पर सीएसपी, टीआई सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों को लेकर जांच शुरू की।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही मृतक आपस मे सगे भाई थे। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।