ग्वालियर: मध्यप्रदेश के छतरपुर और ग्वालियर में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। यहां आज हुए अलग अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। तो वही 3 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पातल मे जारी है। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। जिसमे 8 माह की बच्ची भी शामिल है।
हादसे में दादा और 8 महीने की पोती की मौत
पहली घटना ग्वालियर की है। जहां तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार 3 लोगों की जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में दादा और 8 महीने की पोती की मौत हो गई। वही हादसे में एक और पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, हादसे के बाद से आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह पूरी घटना आगरा मुंबई हाईवे की है। वही मोहना थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
2 मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकराई
दूसरी घटना छत्तरपुर की है। जहां दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने के चलते दो लोगों की मौत हो गई, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह भीषण हादसा गड़ीमलहरा थाना क्षेत्र के अटरा सरकार मंदिर के सामने की है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। वही दो लोग घायल है। जिनमे 13 वर्षीय बालिका और 32 वर्षीय युवक शामिल है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।