भोपाल : मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश के बुजुर्ग नागरिकों को मुफ्त तीर्थ दर्शन करवा रही है। इसी कड़ी में आज मुरैना, ग्वालियर और दतिया के करीबन 800 बुजुर्ग रामेश्वरम के लिए सुबह रवाना हुए। हालांकि इस दौरान बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद के लिए 6 सरकारी कर्मचारी भी सफर में उनके साथ रहेंगे। बता दें कि सभी श्रद्धालु 12 फरवरी तक वापस लौटेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं की अगली खेप द्वारका के लिए रवाना होगी।
योजना की शुरुआत 14 सितंबर 2024 को हुई थी
बता दें कि इस योजना की शुरुआत बीजेपी सरकार ने 14 सितंबर 2024 में की थी। जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को वाराणसी, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका और अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। इसी कड़ी में आज तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन मुरैना से रामेश्वरम के लिए रवाना हुए। जिसमे मुरैना के 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 लोग तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए।
15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका की अगली होगी यात्रा
इसके साथ ही तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं की अगली खेप 15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका के लिए रवाना होगी। जिसमे छतरपुर से 279, टीकमगढ़ से 200 और उज्जैन से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी। साथ ही 23 फरवरी को भिंड से नागपुर के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन भिंड से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री शामिल होंगे, यह ट्रेन 26 फरवरी को लौटेगी।