हट्टा : मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ़्तार का केहर देखने को मिला, जहां अलग अलग जगहे हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हटा और मैहर में हुआ। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। इस हादसे में कुल 3 युवकों की मौत होने की खबर सामने आई हैं।
बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र की घटना
पहली घटना बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र की है। जहां समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करने कुछ किसान हट्टा धान खरीदी से अपने ग्राम सिंगोड़ी वापस जा रहे थे। इस दौरान ट्रक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार तीन लोग दब गया.. जिसके चलते एक व्यक्ती की उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई, वही दो व्यक्तियों की हालात गंभीर बताई जा रही हैं। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
हादसे में रैगवा निवासी दोनों युवकों की मौत
दूसरी घटना मैहर से सामने आई है। जहां सभागंज हरदुआ तिवारी ढाबा के पास बीते दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसकी वजह से हादसे में रैगवा निवासी दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वही एक घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही मर्ग कायम कर मामले में जगहे की जांच शुरू की।