बीजापुर/नारायणपुर। नारायणपुर-कुतुल मुख्य मार्ग पर 3 नग आईईडी बरामद किया गया है। जवानों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से माओवादियों के द्वारा आईईडी लगाया गया था। एरिया सर्चिंग के दौरान जवानों ने 3 आईईडी का अनुमानित वजन 5 किलो से अधिक बरामद किया है। इसकी पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने किया है। बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित तरीके से आईईडी को निष्क्रिय किया गया।
वहीँ बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान पर पोजेंर, काकेकोरमा, पेदाकोरमा सेवापसी के समय डी-माईनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा 02-02 किग्रा का 02 IED बरामद किया गया, जिसे माओवादियों के द्वारा बीयर की बोतल में लगाया गया था। यह पहली बार है जब गंगालूर क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा बीयर की बोतल में कार्डेक्स, स्प्लींटर का उपयोग कर सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने के लिये लगाया गया था।
माओवादियों के द्वारा बीयर बोतल को डायरेक्शनल बम के तरह पगडंडी कच्चे मार्ग पर रोड के दोनो ओर लगाये गये थे। IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था जिसे बीडीएस टीम द्वारा बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया।