दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से नक्सली प्रभावित हो रहे है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले से खबर सामने आई है, जहां पर इस अभियान से प्रभावित 3 ईनामी सहित 26 माओवादियों ने अपना आत्मसमर्पण किया है। बतादें कि इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में 20 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, 1 गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 1आमदई एरिया जनमिलिशिया कमाण्डर, डीएकेएमएस सदस्य, 3 केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया व डीएकेएसएस सदस्य, और 1 गुड़से आरपीसी डीए केएमएस सदस्य सहित सीएनएम के पद पर सक्रिय थे।
इन माओवादियों पर था इनाम :
छग शासन द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी राजेश कश्यप पर 3 लाख रुपए ईनाम है, जो आमदई एरिया जनमिलिशयिा कमाण्डर के पद पर सक्रिय था। आत्मसमर्पित माओवादी कोसा माड्वी पर शासन द्वारा 1 लाख रुपए ईनाम घोषित है, जो जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर सक्रिय था। वहीं नक्सली छोटू कुंजाम पर 50 हजार रूपये का ईनामा हैं ये सीएनएम सदस्य के पद पर सक्रिय था। इसके अलावा आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने क्षेत्र में नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने और रोड खोदने की घटना में शामिल थे।
इन टीमों का रहा विशेष योगदान :
उक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में 195 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, आरएफटी, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ. व 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ और 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित माओवादियों को नवनिर्मित पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रुपए की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे कृषि भूमि और स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण इत्यादि मुहैया कराई जाएगी। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 224 ईनामी सहित कुल 953 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू अभियान के तहत सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संवाद व संपर्क कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापकगांव-गांव तक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित मटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। 7 अप्रैल को डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया।
माओवादियों ने किया समर्पण :
सुदरू उर्फ मोक्को ओयाम, कोसा माड़वी निवासी किरन्दुल, डोमेश्वर उर्फ गाडी ओयाम बेचापाल, राजेश कश्यप निवासी बोदली, छोटू कुंजाम बेचापाल, कुमारी रीना ओयाम बेचापाल, महेश उर्फ बंडरा कड़ती बेचापाल, लच्छू उर्फ पटेल ओयाम बेचापाल, मनोज उर्फ डोग्गा ओयाम बेचापाल, रामदेई कड़ती, शंकर उर्फ सुक्कू ओयाम, मोट पुनेम, रमेश हेमला, लक्ष्मण उर्फ नूली ओयाम, कुमारी रोना उर्फ वेत्तेम पदाम, दशरू उर्फ डोग्गा ओयाम, सन्नू कवासी, सन्जू तेलाम, आयतु उर्फ गुट्टा ओड़ी, राकेश उर्फ पण्डरू, दयालू लेकाम, सन्नू कोवासी उर्फ सन्नो, छोट पदाम, सुपा उर्फ चन्द्ररु पदाम सहित लक्खू उर्फ कुंडा राम ओयाम ने समर्पण किया किया है।