रायपुर। छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिसमें सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को दिलाई शपथ जाएगी। 25 जनवरी शनिवार को जिन राज्यों में अवकाश होगा वहां अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 जनवरी को सुबह 11 बजे शपथ दिलाने का निर्देश दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए सभी विभाग के सचिवों, संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को पत्र जारी किया है।
11 फरवरी से मतदान का सिलसिला शुरू :
आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों में एक चरण में चुनाव होगा, 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 11 फरवरी को मतदान होगा, मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। नाम वापसी की 31 जनवरी अंतिम तारीख तय की गई है। पंचायत चुनाव त्रि स्तरीय होगी, 17,20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव होंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होंगे। मार्च में बोर्ड परीक्षा से पहले चुनाव होंगे।