बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कोयला खदान धसने की वजह से 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा आज दोपहर करीब 3 बजे के आस पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू किया। यह हादसा पाथाखेड़ा की छतरपुर -1 कोयला खदान में हुआ।
खदान की छत गिरने की वजह से दो की मौत
जानकारी के अनुसार कोयला खदान में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान खदान की छत गिरने से 4 मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हे जैसे तैसे बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर्स ने दो की मौत की पुष्टि की। वही दो का इलाज अब भी जारी है। सूत्रों के अनुसार खदान के अंदर करीब 10 मीटर लंबी छत अचानक गिर गई थी। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और SP निश्चल एन झरिया मौके पर पहुंच गए. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस दर्दनाक हादसे के बाद यूनियन नेताओं और स्थानीय लोगों की भीड़ खदान के बाहर जुटी हुई है.