धार - दतिया : मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे में एक बार फिर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकी 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा धार - दतिया में अलग अलग जगहे में हुआ। जिसकी जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की जांच शुरू की।
रात करीब 10.30 बजे की घटना
पहली घटना दतिया की है। जहां एक तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसकी वजह से शिवम गोस्वामी नामक युवक की मौत हो गई। जबकि आदित्य तिवारी उर्फ मोनू हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतासागर तालाब के पास रात करीब 10.30 बजे हुआ।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार कार सवार युवक तेज रफ़्तार में गाड़ी चला रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी को गाड़ी ने टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वही एक्सीडेंट के बाद से आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है।
पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
दूसरी घटना धार की है। जहां बोरिया से भरी पिकअप वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा धार जिले (Dhar District) के मनावर में मान नदी के पुल पर हुआ। इधर, हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलो को बचाने का प्रयास किया। लेकिन इस एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई।
एक की हालत गंभीर
इधर, पुलिस ने 6 घायल युवकों को तुरंत 108 एंबुलेंस से मनावर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।