डबरा : मध्य प्रदेश के डबरा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत होने के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मामला पिछोर थाना क्षेत्र धई गांव के पास की है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की जांच पड़ताल शुरू की।
एक्सीडेंट में इनकी गई जान
पुलिस ने मृतकों की पहचान घनश्याम आदिवासी पुत्र बैजू आदिवासी और अमित जाट निवासी गतारी के रूप में की है। वही दुर्घटना में विजय और आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। इधर, हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।